आलिया भट्ट ने स्‍टेज पर बोल दिया ये अश्‍लील शब्‍द, दर्शकों ने मचाया शोर - Video

मुंबई. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अक्‍सर बिना सोचे समझे बोलने के चलते सुर्खियों में रहती हैं. आपको करण जौहर (Karan Johar) का वह चैट शो तो याद ही होगा, जिसमें आलिया ने एक सवाल का जवाब कुछ ऐसा दिया कि सोशल मीडिया पर वह जमकर ट्रोल हुई थीं. उसके बाद से ही आलिया का अक्‍सर मजाक भी बनाया जाता है. एक बार फिर आलिया की जुबान स्‍टेज पर बोलते-बोलते फिसल गई. अजीब इत्तेफाक है कि इस बार भी आलिया, करण जौहर के ही एक सवाल का जवाब दे रही थीं और माइक पर ऐसा अश्‍लील शब्‍द बोल गईं कि दर्शकों ने भी शोर मचा दिया.

दरअसल रविवार को आलिया भट्ट, (Alia Bhatt) करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ जियो मामी मूवी मेला विद स्टार्स 2019 (Jio MAMI Movie Mela with Star) में पहुंचीं. यहां निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) उनसे सवाल कर रहे थे. करण के एक सवाल के जवाब में आलिया करीना कपूर की तारीफ करती नजर आ रही थीं.