कासगंज में फर्जी शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। एसआईटी की जांच में दोषी पाए गए 90 शिक्षकों को बर्खास्त करने के लिए आदेश दिए गए हैं।
कासगंज में 90 शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए भी आदेश जारी हुए हैं। इस खबर के बाद शिक्षकों में हड़कम्प मच गया है। बता दें कि डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से फर्जी तरीके से अंकतालिका प्राप्त करने वाले शिक्षकों पर आगरा, मथुरा और फीरोजाबाद में भी कार्रवाई हो चुकी है।