वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी की प्राकट्य स्थली एवं स्वामी हरिदास महाराज की साधना स्थली निधिवन में शरद पूर्णिमा पर पहली बार महारास लीला का आयोजन किया गया। इसमें पद्मश्री रासाचार्य स्वामी हरगोविंद के सुपुत्र स्वामी अवधेश महाराज की रासमंडली द्वारा महारास का मंचन किया गया।
वृंदावनः पहलीबार निधिवन में हुआ ऐसा जिसने जीवंत कर दिया द्वापर युग