डीएम साहब के आदेश की फ़िरोज़ाबाद में कई विद्यालयों ने उड़ाई धज्जियां

चला रहे है मनमानी आदेशों का नही है खौफ?
कब होगी कार्यवाही?*


फ़िरोज़ाबाद- रसूलपुर  स्थित  श्री शिव आदर्श सहित अन्य स्कूलों ने आज जिलाधिकारी फिरोजाबाद के छुट्टी के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए यथावत रूप से स्कूल खोले


बीएसए फिरोजाबाद द्वारा 18 तारीख से शीतलहर के चलते लगातार छुट्टियां बढ़ाने के निर्देश दिए जा रहे है


 जबकि कल पुनः 25 दिसंबर से 28 दिसंबर तक प्राइमरी से इंटर क्लास तक  सर्दी के चलते छुट्टी बढ़ाने की घोषणा की गई थी


 लेकिन इन विद्यालयों ने सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाने में कोई कोई कसर  नहीं बरती 


अब देखना यह होगा कि प्रशासन इन पर कोई कार्रवाई करता है? या इनके हौसले इसी तरह बुलंद रहेंगे?*